बगहा, फरवरी 18 -- नरकटियागंज। टैक्स व्यवस्था को सुलभ और आसान बनाने के लिए राज्य कर के संयुक्त आयुक्त ने मंगलवार को नरकटियागंज के व्यावसायिक सुरक्षा परिषद के साथ एक बैठक की। नरकटियागंज के पुरानी बाजार में आयोजित इस बैठक में संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने कहा कि व्यवसाई और सरकार के बीच दूरी कम होने से दोनों के बीच संबंध अच्छे होते हैं। इसको लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं। हम लोग आपस में मिलकर नेशन बिल्ड अप में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।बैठक में असिस्टेंट कमिश्नर गौरव कुमार व मृत्युंजय कुमार ने भी कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...