मुरादाबाद, जनवरी 14 -- जिला पंचायत ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में टैक्स के जरिए 4654700 रुपए अर्जित किए हैं। जनपद में विभिन्न श्रेणी के कुल 901 करदाताओं से यह राजस्व वसूला गया है, जिसमें 135 ईंट भट्ठे शामिल हैं। जबकि, अन्य टैक्स अदा करने वाले पेट्रोल पंपों की संख्या 118 है। 8 ब्लॉकों में फैले जनपद में 36 गोदाम, 162 फैक्ट्री, 123 कारखाने, 16 होटल, 158 शराब की दुकान और मेडिकल स्टोर सहित परचून की 153 दुकानें हैं। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अशरफ अली ने बताया कि सर्वाधिक राजस्व वसूली फैक्ट्री और ईंट भट्टों से की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...