आगरा, दिसम्बर 26 -- शुक्रवार को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में यूपीसीडा के रखरखाव चार्ज पर आपत्ति की गई। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि यूपीसीडा नगर निगम के अद्यतन टैक्स प्रणाली/नियमों का आकलन कर ले, व्यापारियों के हितों को ध्यान में रख टैक्स बिल का प्रावधान तैयार करे। जल एवं सीवर टैक्स की भ्रांति दूर करने को कहा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में फिरोजाबाद की प्रगति पर सवाल उठाया गया। ओडीओपी वित्त पोषण सहायता योजना में शत प्रतिशत वितरण पर जोर दिया गया। उनको बताया गया कि ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए 490 एमओयू तैयार हैं। सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में पहले से बने ड्रेनेज सिस्टम की व्यय वित्त समिति से जांच करा ली गई है। राज्य अवस्थापना निधि से वित्त पोषित की आगामी बैठक में इसे प्रस्तुत किया जायेगा। फाउंड्री नगर ...