देहरादून, मार्च 7 -- यदि आपने अभी तक अपने कमर्शियल वाहन का मोटर वाहन टैक्स जमा नहीं किया तो जल्दी जमा कर लीजिए। टैक्स जमा नहीं करने पर परिवहन विभाग की टीम आपके वाहन को सीज कर नीलाम कर सकती है। इसके लिए विभाग की ओर से बकाया वसूली पखवाड़ा चलाया जा रहा है। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि किसी भी वाहन का एक या दो तिमाही का मोटर वाहन टैक्स जमा नहीं है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि टैक्स की शत प्रतिशत वसूली के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस भेजे जा चुके हैं, अब विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ 15 दिवसीय अभियान चला रहा है, जिसे बकाया वसूली पखवाड़ा नाम दिया गया है। बताया कि इस दौरान ऐसे वाहनों को सीधे सीज किया जाएगा, जिन पर लंबे समय से टैक्स बकाया चल रहा है। सीज करने के बाद भी यदि वाहन स्वामी टैक्स जमा कर वाहन को नहीं छुड़ाता है तो नी...