पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- एसआईबी जीएसटी ने दिया पांच दिन का समय दस्तावेज लेकर बरेली बुलाया गया ट्रेडिंग कंपनी के प्रतिनिधि को पीलीभीत, हिटी। बरेली हाइवे पर स्थित रेहान ट्रेडिंग कपंनी से एसआईबी जीएसटी ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगा कर धनराशि जमा कराई है। साथ ही पांच दिन का वक्त देकर छह नंवबर को दस्तावेज के साथ बरेली तलब किया गया है ताकि फर्म के क्रय विक्रय आदि के आंकड़ों का सही से मिलान कराया जा सके। मौरंग गिट्टी आदि को उत्तराखंड से ट्रक में लाकर बिक्री करने वाली ट्रेडिंग फर्म पर गुरुवार की शाम को एसआईबी जीएसटी ने छापा मारा था। यहां डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने टीम के साथ दस्तावेज और ऑनलाइन आंकड़ों चेक किया था। प्रथम दृष्टया यहां करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला संज्ञान में आने की बात कही गई थी। रात तक ऑनलाइन मिले आंकड़ों और दस्तावेजों को च...