गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद। केंद्रीय और राज्यकर विभाग की संयुक्त टीम जनपद में बोगस फर्मों द्वारा आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) की धोखाधड़ी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान छह फर्जी फर्म सामने आई हैं, जो आईटीसी क्लेम कर सरकार को नुकसान पहुंचा रही थी। शासन से सख्ती के बाद केंद्रीय और राज्यकर विभाग की टीमों ने जांच तेज कर दी है। टीम ने करीब 28 हजार फर्म की रेकी की। सीजीएसटी की टीम को छह फर्जी फर्म मिली हैं। विभाग की तरफ से इनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार इन फर्मों के जीएसटी नंबर पर दर्ज पते पर कोई सुराग नहीं मिल सका। संदिग्ध पंजीकरण की एक विस्तृत सूची तैयार की जा रही है। जो फर्म अस्तित्व में नहीं हैं या फर्जी लेनदेन कर रही हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...