सहारनपुर, दिसम्बर 3 -- टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन सहारनपुर द्वारा अधिवक्ता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने संगोष्ठी के माध्यम से अधिवक्ता दिवस के महत्व और समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। आयकर भवन, कोर्ट रोड स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संरक्षक राकेश जैन एवं ज्ञानपाल गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता व्यापारी और विभाग के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वह व्यापारी हितों को सुरक्षित रखते हुए राजस्व बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। अध्यक्ष एच. अरोरा एवं महासचिव प्रियांक भारद्वाज ने बताया कि देश के विकास में अधिवक्ताओं का योगदान असाधारण है। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो अधिवक्ताओं की गरिमा और महत्व का प्रतीक है। प्रदेश ज्वाइ...