सोनभद्र, जून 20 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्ति नगर वाराणसी मुख्य मार्ग बीना क्षेत्र के बांसी सर्विस स्टेशन के समीप गुरुवार देर रात तेज रफ्तार टैक्सी ने विद्युत पोल में जोर दार टक्कर मार दी । दुर्घटना में 11 हजार विधुत आपूर्ति लाइन बंद हों गयी जिससे लगभग आधा दर्जन गांव की बिजली गुल रही। खड़िया विद्युत उपकेंद्र के जेई विकास दुबे ने बताया कि कार दुर्घटना में विद्युत पोल धराशाई हो गया है जिससे समस्या उत्पन्न हुई है। शीघ्र ही बिजली आपूर्ति चालू कर दी जायेगी। कार वाराणसी से विंध्यनगर जा रही थी जिसमे बैठे सवारी और चालक श्याम चरण यादव बाल बाल बच गए। चालक श्याम चरण यादव ने बताया कि बांसी के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से बचने में बिजली पोल में भिड़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...