रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट और जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शिमला बहादुर वार्ड नंबर 1 निवासी धमेन्द्र सिंह ने तहरीर में बताया कि बुधवार की देर रात रुद्रपुर बस स्टैंड के पास उसके दोस्त की रवि रस्तोगी से कहासुनी हो रही थी। उस दौरान उसने बीच बचाव कर मामला शांत कराया और घर लौट आया। लेकिन अगले ही दिन गुरुवार की रात करीब 1 बजे रवि रस्तोगी अपने भाई विपिन रस्तोगी, सुशील रस्तोगी और कुछ अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंच गया। धमेन्द्र सिंह का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली-गलौच और मारपीट की। इस दौरान सुशील रस्तोगी ने तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। धमेन्द्र सिंह टैक्सी का काम करता है और देर रात तक उसका आना-जाना...