रिषिकेष, जुलाई 11 -- सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित सड़क सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने टैक्सी चालक नरेश कुमार को राहवीर सम्मान प्रदान किया। नरेश को यह सम्मान चीला रोड पर हुए हादसे में घायलों की जान बचाने पर दिया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। शुक्रवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सहायक निदेशक नरेश संगल सरकार की राहवीर योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योजना में मुख्यतौर पर वर्ष 2030 तक सड़क हादसों को 50 फीसदी करने का लक्ष्य है, जिसमें राहवीर बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह कवायद कहीं भी हादसा होने पर तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए की गई है। ताकि घायलों की जान बच सके। सरकार ने ...