चम्पावत, अप्रैल 26 -- बनबसा। देवभूमि वाहन संचालन समिति ने धारचूला और पिथौरागढ़ के टैक्सी चालकों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टैक्सी चालक गड्डा चौकी से सवारी बैठा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि गड्डा चौकी से सवारी भरने पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गड्डा चौकी से सवारी भरने पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में देवभूमि वाहन संचालन समिति के अध्यक्ष रफी अंसारी, महासचिव सोहन रौतेला, नरेश चन्द, जगदीश चंद, भरत, अमर चंद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...