बागेश्वर, फरवरी 4 -- गरुड़, संवाददाता। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान मनाया गया। बैजनाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और थाना बैजनाथ के संयुक्त तत्वावधान में गरुड़ टैक्सी स्टैंड में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में सड़क सुरक्षा व दुर्घटना तथा आपदा में कैसे सुरक्षा करें व सचेत रहें इस संबंध जानकारी साझा की गई। जांच में शुगर, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप नगरकोटी ने बताया कि 100 से अधिक टैक्सी चालकों का शुगर, बीपी के साथ आंखों की जांच की। चालकों का स्वस्थ्य रहना मुख्य लक्ष्य है। जिससे उनको वाहन चालने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। दुर्घटना होने से बचा जा सके। डॉ. स्वीटी गाड़िया, पंकज, अंकित गोस्वामी, ने टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...