नोएडा, अप्रैल 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी के पास तेज रफ्तार टैक्सी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल व्यक्ति के भाई की शिकायत पर एक्सप्रेसवे थाने में केस दर्ज हुआ है। अमरोहा निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बड़े भाई रोहित कुमार पत्नी निशा के साथ छपरौली गांव में रहते हैं और सेक्टर-168 की एक सोसाइटी में काम करते हैं। रोहित 29 मार्च की शाम और अपनी पत्नी निशा के साथ बाइक से सोसाइटी गए थे। वहां से लौटते समय गोल्डन पाम सोसाइटी के गेट नंबर-3 के पास टैक्सी चालक ने रोहित की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रोहित और निशा दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए जबकि बाइक...