बुलंदशहर, मई 17 -- शासन के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को परिवहन विभाग के अफसरों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टैक्सी-कार समेत सात वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही बस समेत तीन वाहनों के चालान काटे हैं। इन वाहनों पर 2.40 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें 23 हजार रूपये का जुर्माना जमा करा लिया है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल और परिवहन निगम के एआरएम परमानंद ने शुक्रवार को सिकंदराबाद और बुलंदशहर में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अवैध रूप से संचालित मिलीं दो बस समेत एक कार का चालान काटा गया। जिन पर 23 हजार 250 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा प्राइवेट नंबर व्यवसायिक में संचालित करने पर सात ईको-शिफ्ट आदि वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। इन...