बगहा, जनवरी 15 -- नौतन। थाना क्षेत्र के यादव मार्केट के पास हाइवे पर बुधवार की देर शाम टैक्टर और बोलेरो में टक्कर हो गई। हालांकि की इस घटना में किसी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने टैक्टर और बोलेरो को जब्त कर थाने लाई है। मिली जानकारी के अनुसार टैक्टर नौतन के तरफ़ से मच्छर गावां की ओर जा रहा थी। वहीं बोलेरो मंगलपुर से नौतन के तरफ से आ रहा था। इसी बीच यादव मार्केट के पास साइड लेने के दौरान दोनों में टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो ज्यादातर क्षतिग्रस्त हो गया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने सुचना पर पहुंची पुलिस ने टैक्टर ट्राली और बोलेरो को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...