गोरखपुर, नवम्बर 26 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर मंगलवार देर रात ट्रैक्टर और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर बेलीपार थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, जबकि पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, महावीर छपरा चौराहे से 400 मीटर आगे ट्रैक्टर चालक वाहन मोड़ रहा था, तभी कौड़ीराम की ओर से तेज रफ्तार पिकअप ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का पहिया उखड़ गया और वाहन दो हिस्सों में टूट गया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है, घायल का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...