गाजीपुर, फरवरी 24 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मगई सेतु के निचे तेज रफ्तार जा रहा टाली ट्रैक्टर सड़क से नीचे लगभग बीस फीट गड्ढे में जा गिरी। ट्रली पलट गयी लेकिन चालक रामरतन बिन्द बाल बाल बच गया । बता दें कि रविवार को लक्ष्मण पुर गांव निवासी रामरतन बिन्द ट्रैक्टर ट्राली लेकर लठ्ठूडीह बाजार गया था। वापस लठठूडीह कोटवा नरायनपुर मार्ग के अनियंत्रित होकर मगई पुल के नीचे जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...