बुलंदशहर, जुलाई 20 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर में ट्रेक्टर पर बैठकर खेतों पर जा रही युवती की पहिए के नीचे आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतका के मामा ने आरोपी चालक के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। 18 वर्षीय मोनिका पुत्री राजेन्द्र दोपहर करीब एक बजे खेतों पर जा रही थी। रास्ते में गांव निवासी सोनम सिंह ट्रेक्टर लेकर खेतों की ओर मोनिका को जाता हुआ मिला। चालक सोनम सिंह ने उसे जबरन अपने ट्रेक्टर पर बैठा लिया। परिजनों के अनुसार ट्रेक्टर चालक ने तेज गति के साथ लापरवाही से ट्रेक्टर दौड़ा दिया। मोनिका अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर से गिर गई और पहिए के नीचे दब गई। आरोप है कि ट्रेक्टर चालक काफी दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। बाद में आरोपी चालक ट्रेक्टर...