भागलपुर, अगस्त 10 -- नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी सड़क पर उच्च विद्यालय लतरा के निकट तिनटंगा करारी के युवक रितेश कुमार पिता दयानंद यादव दुर्घटना में घायल हो गया। बताया जाता है कि रितेश अपने बाइक से नवगछिया की ओर जा रहा था। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर टेलर के द्वारा उसे धक्का मारने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने सूचना डायल 102 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर को दी। एंबुलेंस से घायल रितेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर लाया गया। जहां उसका इलाज डॉ. मनीष कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...