गंगापार, दिसम्बर 18 -- बुधवार की रात अड़गड़नाथ मेले से लौट रहे कार सवार की ट्रैक्टर से टक्कर में कार सवार चार लोग घायल हो गए। घटना नारीबारी शंकरगढ़ रोड पर गडैया पेट्रोल पम्प के पास की है। सामने से ओवरलोड धान लाद कर आ रहे टैक्टर से चार पहिया वाहन की टक्कर हो गई। कार सवार चालक ओमप्रकाश त्रिपाठी, रमाशंकर पाण्डेय, कुशल सिंह, पन्नालाल आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर नारीबारी चौकी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शंकरगढ़ भेजा। जहां स्थिति गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...