बरेली, जून 21 -- बदायूं-हाईवे पर कोहनी प्रतापपुर मोड़ के पास हुआ हादसा जन्मदिन के कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी भमोरा, संवाददात। बरेली-बदायूं हाइवे पर शुक्रवार की रात सड़क किनारे खड़ी बाइक के पास खड़े मां-बेटे को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । सीबीगंज के पस्तौर गांव निवासी जानकी प्रसाद राजपूत बिशारतगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी अपने रिश्तेदार विजय राजपूत के घर बेटी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए बाइक से पत्नी प्रीति देवी (35) और बेटे प्रशांत (10) के साथ गए थे। समारोह में शामिल होने के बाद देर रात घर जाते समय बरेली बदायूं-हाईवे पर कोहनी प्रतापपुर मोड़ के पास जानकी प्रसाद लघुशंका करने के लिए रुके। बाइक और परिवार के लोगों को किनारे खड़ा करके वह लघुशंका करने चले गए। उसी समय बरेली की ओर से आ रहे तेज र...