रुडकी, दिसम्बर 16 -- सोहलपुर मार्ग पर माजरी चौराहे के पास बाइक सवार और टैंपो की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद टैंपो चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दादूबास निवासी सुरेश बाइक से सोहलपुर मार्ग से अपने घर लौट रहा था। माजरी चौराहे के पास सामने से आ रहे एक टैंपो चालक ने उसे ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सुरेश सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों ने घायल को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जबकि टैंपो चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...