टिहरी, जून 12 -- ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाइवे पर सरोट मन्दिर गेट के पास गुरुवार को टैम्पो ट्रैवलर व कार की सीधी भिड़त में हो गई। दुर्घटना की सूचना पर छाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी छाम इलाज के लिए ले गई। सड़क हादसे में कार में सवार 7 लोग घायल हुए थे, जिनका नजदीकि अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष छाम सुखपाल सिंह ने बताया कि हाईवे पर सड़क हादसे में यात्री घायल हुए हैं। बताया कि दोनों गाड़ियों की आपसी भिंड़त में टैंपा ट्रैवलर व कार के आगे के टायर बुरी तरह से फट गए। प्रथम दृष्टया दुर्घटना कार चालक को नींद आना प्रतीत हो रहा है। कहना था कि अगर कार विपरीत दिशा से आ रहे टैंपो ट्रैवलर से न टकराती तो सीधे नदी में गिर सकती थी। फिलहाल मठियाली चौकी प्रभारी प्रभारी एसआई एसएस उनियाल ने टैंपो सवार चारधाम यात...