गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम क्षेत्र के पोस्टल चौराहे के पास पैदल जा रही महिला को टैंपो ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में महिला के पति मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, हापुड़ के सपनावत रहने वाले मुकेश ने बताया कि वह रहीसपुर में किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। 11 नवंबर को उनकी पत्नी एक फ्लैट में खाना बनाने जा रही थी। रास्ते में पोस्टल चौराहे के पास तेज रफ्तार टैंपो ने पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने पत्नी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। एसीपी कविनगर का कहना है कि मामले में जांच की जा रही। जांच कर उचित कार्र...