लखनऊ, अगस्त 17 -- मोहनलालगंज। सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने कंकाल को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक जहां खुदाई हो रही थी वहां पहले कब्रिस्तान था। अंदेशा है कि कब्रिस्तान में दफन किए गए शव का कंकाल है। नवलखेड़ा में श्याम निर्मल का घर है। श्याम दिल्ली में रहते हैं, वहीं परिवार के सदस्य नवलखेड़ा में रहते हैं। श्याम के घर के बाहर मजदूर शुक्रवार को सेप्टिक टैंक बनाने के लिए खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान नर कंकाल मिला। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि जिस जगह कंकाल मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...