लखीसराय, जुलाई 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय पुलिस के लिए सोमवार की देर रात उपलब्धियों भरा रहा। कबैया थाना पुलिस ने लखीसराय जमुई रोड स्थित बियाडा एवं लक्ष्मी ढ़ाबा के बीच से एक टैंकलॉरी को जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई विशेष सूचना के आधार पर की। टैंकलॉरी को रोककर पुलिस ने जब जांच की तो उसके होश उड़ गए। टैंकलॉरी में पेट्रोल के जगह पर खराब की कार्टन भरी थी। पुलिस ने ट्रक पर रहे दोनों ड्राइव को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना लाकर जब टैंकलॉरी को खाली किया गया तो 527 कार्टन में 4666.6 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में एसपी अजय कुमार के द्वारा कबैया थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी गई। एसपी ने बताया कि 21 जुलाई सोमवार की देर रात गुप्त सूचना ...