बिहारशरीफ, जून 4 -- गिरियक थाना क्षेत्र के काली बिगहा गांव के पास हुआ हादसा घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक थाना क्षेत्र के काली बिगहा गांव के पास एनएच 20 पर तेज रफ्तार 2 सवारी बसें, खड़े टैंकलॉरी से टकरा गयी। हादसे में बस पर सवार दर्जनभर से अधिक यात्री जख्मी हो गये। घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कई के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो ओवरटेक के कारण हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टैंकलॉरी का एक्सल टूट गया था। सड़क पर ही गाड़ी खड़ी थी। मिस्त्री उसे बनाने का प्रयास कर रहे थे। नवादा से बिहारशरीफ की ओर 2 बसें आपस में कंपटीशन करते हुए तेज गति से जा रही थी। एक बस, टैंकलॉरी में पीछे से टकरा गयी। पीछे से आ रही दूसरी बस भी प...