बहराइच, अप्रैल 18 -- भिड़ंत के बाद दोनों ओर लगा भीषण जाम आड़े तिरछे वाहनों को निकालने में पुलिस के छूटे पसीने जरवलरोड, संवाददाता। बिहार जा रहे तेल भरे टैंकर और तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसके चलते टैंकर चालक घायल हो गया। बीच हाईवे पर हुई दुर्घटना से भीषण जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाए जाने के बाद जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। एक घंटे से अधिक समय तक तक यातायात प्रभावित रहा। जरवलरोड थाने के लखनऊ बहराइच हाईवे के घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार सुबह छह बजे यह घटना हुई। तेज रफ्तार होने की वजह से दोनों में टक्कर भीषण हुई। टैंकर चालक गोंडा जिले के तरबगंज निवासी अंगद यादव पुत्र राम मूरत, खलासी रायबरेली जिले के महाराजगंज थाने के मुज्जफरपुर निवासी संतोष पुत्र गया प्रसाद व ट्रक चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस...