बरेली, मई 24 -- पूर्ति निरीक्षक अरूण कुमार बाजपेयी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 22 मई को एसडीएम ने उन्हें एक वीडियो भेजी थी, जिसमें एक टैंकर से कुछ अज्ञात व्यक्ति तेल निकालने जैसी प्रकिया कर रहे हैं। इस आधार पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह टैंकर आईओसी डिपो का बताया गया है। डिपो प्रबंधक ने बताया कि आन्तरिक जांच कराने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...