चंदौली, सितम्बर 17 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर स्थित एक निजी अहाते में बीते सोमवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में जवानों ने छापेमारी की। इस दौरान टैंकर से तेल निकालने वाले उपकरण, बाल्टी, ड्रम सहित करीब 60 लीटर डीजल के साथ टैंकर चालक और एक अन्य को पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि आलमपुर स्थित एक अहाते में टैंकर से तेल चोरी का कार्य होता है। सूचना पर हमराहियों के साथ प्रभारी निरीक्षक ने पिन्टू गुप्ता के आलमपुर स्थित अहाते में छापेमारी की। इस दौरान एक टैंकर से कुछ लोग तेल निकालते हुए मिले। पुलिस ने टैंकर चालक सहित वाहन और एक अन्य को पकड़ कर थाने ले आई। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। मौके पर पुलिस ने तीन ड्रम, तीन बाल्टी, तीन बीस लीटर के डीजल भरे गैलन और उपकर...