पाकुड़, मई 2 -- महेशपुर। प्रखंड में भीषण गर्मी से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए 15 वें वित्त आयोग के तहत खरीदे गए टैंकर से प्रखंड के तेलियापोखर पंचायत के नंदनपाड़ा गांव में मुखिया मरीयम मरांडी ने नंदनपाड़ा गांव के ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराया। उपायुक्त के निर्देश पर गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने को लेकर यह सार्थक पहल की गई है। उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम में प्रखंड क्षेत्र में पेयजल (पानी) की गंभीर समस्या हर वर्ष गहराती रही है। इस वर्ष उपायुक्त ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर सभी खराब पड़ चापाकलों, जल मीनारों को ठीक कराने तथा तत्काल 15वें वित्त आयोग से टैंकर खरीदकर प्रत्येक पंचायत में प्राथमिकता देते हुए पानी की समस्या वाली गांव के लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। फोटो संख्या-01-टैंकर से...