चंदौली, अगस्त 12 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे पर खड़ी टैंकर में सोमवार की शाम ऑटो के टकरा जाने से तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मिर्जापुर जिले के चुनार निवासिनी 32 वर्षीया अनिता देवी, 42 वर्षीया सुमन, 19 वर्षीया पूजा, 10 वर्षीय राजा ऑटो से वाराणसी की ओर जा रहे थे। गोधना गांव के समीप ऑटो पहुंचा ही था कि हाईवे किनारे खड़े टैंकर से ऑटो की टक्कर हो गई। इसमें ऑटो चालक सैयदराजा के जलालपुर निवासी 32 वर्षीय मोनू गुप्ता सहित ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलावस्था में पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...