मोतिहारी, फरवरी 21 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट और गोढवा चौक के समीप ट्रक व टैंकर की ठोकर से दो लोग जख्मी हो गये। घायलों में पीपराकोठी डीह निवासी राहुल पासवान और पटखौलिया वार्ड 4 निवासी बालेश्वर महतो शामिल हैं। दोनों का इलाज शहर के अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घायल राहुल पासवान ने बंजरिया थाना क्षेत्र के अंबिका नगर मोहल्ला निवासी विजय सिंह सहित 5 अज्ञात को इस मामले में आरोपित किया है। बताया गया कि राहुल बाइक से मोतिहारी की तरफ जा रहा था। तभी बनकट के समीप लापरवाही से ट्रक चला रहे चालक विजय सिंह ने ठोकर मार दी। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया गया कि जब वह इलाज के बाद नर्सिंग होम से बाहर आया तो आरोपित ने उससे एफआईआर नहीं कराने की बात कही। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर...