गिरडीह, नवम्बर 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के बेसिक स्कूल के समीप जीटी रोड बायपास पर कच्चा तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर गुरुवार रात सड़क पर पलट गया। पलटने के साथ ही टैंकर से कच्चा तेल सड़क पर फैलने लगा, जिसे देख आस-पास के ग्रामीण बाल्टी व अन्य बर्तनों के सहारे तेल इकट्ठा करने में जुट गए। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को तेल एकत्रित करने से रोका। साथ ही बह रहे तेल को रोकने का प्रयास किया। बताया जाता है कि हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक व खलासी मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैंकर तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर संतुलन खो बैठा, जिसके कारण वह सड़क पर पलट गया। हादसे में सैकड़ों लीटर कच्चा तेल बहकर बर्बाद हो गया। घटना के बाद पुलिस क्रेन के मदद से पलटे हुए टैंकर को हटाक...