फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- रोहतक हरियाणा से कोलकाता जा रहा एक भारी टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर मोहम्मदाबाद स्थित निर्माणाधीन अंडरपास मोड़ पर पलट गया। टैंकर में भरा चीनी बनाने वाला शीरा पूरे सड़क पर फैल गया। जिससे हाइवे पर फिसलन और लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए टैंकर को सड़क से हटवाया है। टैंकर चालक शमशेर सिंह निवासी रोहतक हरियाणा ने बताया कि वह हरियाणा से कोलकाता शीरा लेकर जा रहे थे। मोहम्मदाबाद के समीप अचानक ही टैंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया। पुलिस टीम ने तुरंत ही हाइवे पर वाहनों को रोक कर यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया। अग्निशमन विभाग को भी सूचित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस आशंका थी कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग नहीं लग जाए। लिहाजा फायर टीम भी अलर्ट रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...