समस्तीपुर, दिसम्बर 19 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के वाजिदपुर करनैल चकलालशाही पटोरी मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात टैंकर से कुचलकर एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान परमेश्वर राय पुत्र रामदहीन राय के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की माने तो वह घर से दूध देने सेंटर गया था। जहां से लौटने के दौरान टैंकर की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद चालक टैंकर समेत भाग निकला। उधर, स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे हलई थानाध्यक्ष शैलेश कुमार घटना स्थल पहुंचे। वहीं आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। इसके बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति बाजितपुर स्थित दूध सेंटर में दूध देकर रामदहीन राय लौट रहे थे। इसी क्रम मे...