भागलपुर, अगस्त 1 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क टोल प्लाजा पर गुरुवार की शाम टैंकर ने कार में धक्का मार दिया। जिससे कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। ट्रक जीरोमाइल की तरफ से आ रहा था। वहीं कार कुशवाहा चौक की तरफ जा रही थी। धक्का लगते ही कार पर सवार लोगों ने ट्रक चालक के साथ हंगामा शुरू कर दिया। सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जाम को हटाया। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...