जामताड़ा, मई 21 -- टैंकर ड्राइवर को मार कर किया घायल नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोड़ीह गांव के समीप मंगलवार शाम को ग्रामीणों ने एक टैंकर ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में एक ऑटो ने एक बछड़े को घायल कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने टैंकर ड्राइवर को रोककर पूछताछ करने लगा। इसी क्रम में किसी ग्रामीण ने ईट से ड्राइवर को मार दिया। जिससे टेंकर ड्राइवर नारायणपुर थाना क्षेत्र के नयाडीह निवासी भोलू मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इसकी सूचना पाकर नारायणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर टेंकर ड्राइवर को घटनास्थल से उठाकर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में ले जाकर भर्ती करवा दिया। जहां पर ऑन ड्युटी मौजूद चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक ...