टिहरी, मई 13 -- ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तहसील के समीप स्थित मोड पर टैंकर व ट्रक की सीधी टक्कर में एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वाहनों की टक्कर से राजमार्ग पर यातायात ठप्प हो गया। पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाकर यात्रा बहाल की गयी। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत के मुताबिक मंगलवार सुबह श्रीनगर से रुड़की जा रहे ट्रक व गाजियाबाद से मैठाणा जा रहे तेल टैंकर में भीषण टक्कर हो गयी। जिसमें ट्रक सवार आसिफ (24) पुत्र यामिन मिलाप नगर रुड़की गम्भीर घायल हो गया। जिसे सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया। भारी वाहनों की टक्कर से बदरी केदार यात्रा वाहनो की दोनों ओर लम्बी कतार लग गयी। क्रेन से वाहनों को हटाने के बाद यात्रा के वाहन आगे बढ़ पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...