बदायूं, दिसम्बर 15 -- कुंवरगांव। उसहैत क्षेत्र के गांव भसुंधरा निवासी शफी अहमद ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका भतीजा अमन 22 वर्ष और बेटी शिफा 30 नवंबर को बरेली के आंवला से रिश्तेदारी से लौटकर घर आ रहे थे। दोनों बाइक पर सवार थे। इसी दौरान आंवला-बदायूं मार्ग पर टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भतीजा अमन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बेटी शिफा को भी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से हालत गंभीर होने पर अमन को बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल अमन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...