किशनगंज, अगस्त 31 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता शनिवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुणा समेसर के पास एनएच फोरलेन पर सड़क किनारे खड़े एक तेल टैंकर चालक अज्ञात टोटो द्वारा ठो लगने से गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए बहादुरगंज से किशनगंज ले जाने के बाद सदर अस्पताल किशनगंज में मौत हो गई। मृत तेल टैंकर चालक की पहचान आसाम के धोरकुल गरगांव निवासी स्वरुप सिंह निवासी के तौर पर हुई है। किशनगंज यातायात थाना की पुलिस अस्पताल में पहुंचकर मृत टैंकर चालक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम से जुड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यातायात थाना के एस आई सुरज कुमार के अनुसार मृत टैंकर चालक के परिजन को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...