बेगुसराय, नवम्बर 24 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। फतेहा पुल के समीप एनएच-28 पर सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित तेल टैंकर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर खजुरी गांव निवासी स्वर्गीय राम कल्याण राय के 19 वर्षीय पुत्र धीरज राय के रुप में की गई है। इस घटना में बाइक के पीछे बैठा एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के ही मुख्तियारपुर खजुरी निवासी हरेकृष्ण पंडित के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार पंडित के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर ...