कुशीनगर, मार्च 5 -- मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बेलवा सुदामा के पास टैंकर ने ई रिक्शा में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इससे ई रिक्शा ने चालक किनारे गड्ढे में गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर व चालक को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तर्कहां (बनकटा) निवासी डेबा प्रसाद साहनी (65) ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को रिक्शा से पौधे लादकर हाटा कोतवाली क्षेत्र के बेलवा सुदामा स्थित अपनी पौधशाला ले जा रहा था। सड़क के किनारे पौधे उतारकर अभी वह झांगा की तरफ करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि हाटा की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे टैंकर ने जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा चा...