अलीगढ़, जनवरी 24 -- बरला, संवाददाता। थाना बरला क्षेत्र के अंतर्गत टिकटा गाँव के निकट एक तेज रफ्तार टैंकर ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, पहली बाइक पर ओमप्रकाश पुत्र रामपाल सिंह और राजकुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बड़ागांव थाना लोधा, सवार थे। दोनों भाई अपनी ससुराल वाजिदपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व उनकी सलेज का निधन हो गया था, जिसके बाद वे अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित टैंकर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसी हादसे ...