अमरोहा, मार्च 6 -- उझारी। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी सतपाल पुत्र स्योराज गुरुवार शाम अपनी बहन कांति व रिंकी के साथ ही बेटी नेहा के साथ हसनपुर से वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक हसनपुर-संभल मार्ग पर उझारी में एक धर्म कांटे के पास पहुंची कि संभल की ओर से आ रहा टैंकर बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। सतपाल बाइक समेत नीचे गिरकर घायल हो गया। बाइक पर सवार उसकी बहन कांति व रिंकी के साथ ही बेटी नेहा भी चोटिल हो गई। सूचना पर पहुंचे 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी जगपाल व चालक जितेंद्र ने घायल को हसनपुर सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...