इटावा औरैया, जनवरी 31 -- इटावा। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी के चलते मथुरा के बरसाना से जालौन जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक स्लीपर बस जसवंतनगर थाना क्षेत्र के मलाजनी गांव के पास डीएफसीसी रेलवे ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि आगे चल रहे एक टैंकर के अचानक कट मार दिए जाने से बस चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में बस में सवार करीब 12 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...