सोनभद्र, सितम्बर 16 -- चोपन। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में मंगलवार की सुबह एक टैंकर और टोटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान 40 वर्षीय महेंद्र कुमार पुत्र कुंज बिहारी व 38 वर्षीय कमल खान पुत्र सेराज खान के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का रेस्कीयू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिटी स्कैन और अन्य जांच के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एक घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...