बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- टैंकर व ईको कार में भिड़ंत होने से एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। रविवार देर रात बुलंदशहर रोड पर टैंकर व ईको में भिड़ंत हो गई। हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सौभाग्य से सड़क किनारे लगे पेड़ ने टक्कर के बाद टैंकर को पान विक्रेता कान्हा सैनी की दुकान में घुसने से रोक दिया। तेज आवाज सुनकर कान्हा सैनी तेजी से दुकान से बाहर निकल गए। ईको कार में नौ लोग सवार थे, जो बदायूं के सहसवान दहगवां गांव से पंजाब के ईंट भट्ठे पर जाने के लिए निकले थे। घायलों में नंदकिशोर, उनकी पत्नी मायादेवी, बहन क्रांति, गंगा और दो बच्चे अंकित व शिवम शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल नंदकिशोर को हायर सेंटर रेफर किया गया है। टक्कर के बाद ट...