रांची, जनवरी 10 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी टैंकर एसोशिएशन की आवश्यक बैठक शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महामंत्री संजय होरो ने की। बैठक में संगठन की सामाजिक एवं रोजगारपरक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्ष टीका खान ने कहा कि एसोशिएशन स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ महिलाओं के लिए कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा। साथ ही इंडियन ऑयल डिपो से परिवहन कार्यों में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे। महामंत्री संजय होरो ने बताया कि 11 जनवरी को टुसू पर्व एवं ठंड को देखते हुए ग्रामीणों के बीच कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा शीघ्र ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...