सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- चोरौत। चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6 में पानी के टैंकर आते ही लोगों का हुजूम टूट पड़ा। जिससे पानी लेने के लिए अफरातफरी मच गयी। लोगों ने बाल्टी डोल लेकर लिए टैंकर के पास आपाधापी करने लगे। लेकिन टैंकर में पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण आधे लोगों को ही पानी मिल पाया,और टैंकर खाली हो गया। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि घंटों घंटा लाइन में लगने के बाद भी एक आधा बाल्टी पानी पिने को मिल रहा है। कई लोगों को एक बाल्टी पानी भी नसीब नहीं हो पाया। चोरौत पश्चिमी पंचायत वार्ड 6 में कुल 210 परिवार रहते हैं। चोरौत पश्चिमी पंचायत स्थित रामबाग में बड़ी जल मीनार होने के बाबजूद मात्र दो वार्ड में ही पाइप लाइन से पानी पहंच पा रहा है। जल मीनार की वजह से ही 1,2,3,4,5,6 वार्ड तक में जल नल योजना का टंकी नहीं लगाया गया है। वार्ड 6 की सुनीता ...